बुधवार, 25 अप्रैल 2018

Net Banking क्या है?

बढ़ाएं बैंकिंग की समझ


आजकल हर काम ऑनलाइन होने से सबकुछ एक क्लिक पर उपलब्ध है। टेक्नोलॉजी के साथ बैंकों ने ग्राहकों की सुविधा के लिए नए रास्ते खोलें हैं। 





Net banking bank के द्वारा दी जाने वाली ऐसी सुविधा है जिसके जरिये उनके ग्राहक आसानी से घर बैठे ही Net banking की मदद से हम online shopping कर payment कर सकते हैं, और कोई भी सरकारी फॉर्म भर कर उसकी payment भी हम बिना bank गए online कर सकते हैं. mobile recharge और DTH recharge भी हम घर बैठे कर सकते हैं. Net banking के जरिये हम अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को पैसा भी भेज सकते हैं जिससे हम उनकी मदद वक़्त रहते आसानी से कर सकते हैं Net banking उन सभी के लिए बहुत ही मददगार साबित होती है जो अपने काम में busy रहने की वजह से bank नहीं जा पाते, या जो bank में लगी लम्बी लाइन की वजह से परेशान रहते हैं और bank जाना पसंद नहीं करते और जिन्हें bank में बहुत जरुरी काम हो और bank उनके area से ज्यादा दूर हो तो वो भी अपने मोबाइल या computer की मदद से अपने जरुरी काम को बहुत तेजी से पूरी कर सकते हैं, इन सभी स्थिति में net banking बहुत ही सहायता करता है.





स्मार्ट तकनीकें अपनाएं

IMPS (इमीडि एट पेमेंट सर्वि स) :

इसके ज़रिए अपने मोबाइल फोन का इस्ते माल कर पैसा ट्रांसफर कि या जा सकता है। बैंक की छुट्टियों और रविवार को भी पैसे भेज सकते हैं। अधि कतम सीमा 2 लाख रुपए है। इस सुविधा की ख़ासियत है कि पैसा तत्काल ट्रांसफर होता है। इसमें ट्रांज़ैक्शन शुल्क 2.5 रुपए से 15 रुपए तक (जीएसटी सहि त) रहता है।

UPI ( यूनि फाइड पेमेंट्स इंटरफेस) :

यूपीआई नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडि या द्वारा तैयार कि या गया पैसे भेजने का त्वरित माध्यम है। यह आईएमपीएस से ऊपर का स्तर है। इसके उपयोग से तमाम बैंक डि टेल दि ए बि ना केवल मोबाइल नंबर से अपने खाते से सीधे कि सी भी व्यक्ति के खाते में पैसे ट्रांसफर कि ए जा सकते हैं। एक यूपीआई एड्रेस से विभिन्न
खाते आसानी से लि ंक कि ए जा सकते हैं। भारत सरकार द्वारा लॉन्च कि या गया भीम (भारत इंटरफेस फॉर मनी) एप द्वारा यूपीआई सेवाओं का लाभ लि या जा सकता है। भीम एप से एक बार में 10 हज़ार और एक दिन में 20 हज़ार रुपए की सीमा तय है। तेज़ और पेटीएम एप के माध्यम से भी यूपीआई पेमेंट ट्रांसफर कि या जा सकता है।


NEFT (नेशनल इलेक्ट्रॉनि क फंड ट्रां सफर):

कुछ ही घंटों में देश में कि सी को भी पैसा भेजा जा सकता है। इसमें औसतन 2 घंटे का समय लगता है। पैसा भेजने पर 2.5 रुपए से लेकर 25 रुपए तक का शुल्क जीएसटी सहि त रहता है। सोमवारसे शुक्रवार तक और शनिव ार को एनईएफटी करने का समय विभि न्न बैंकों का अलग-अलग रहता है जि सके बारे में नज़दीकी
शाखा से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

RTGS ( रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट ) :
यदि आपको तुरंत पैसा ट्रांसफर करना है और राशि 2 लाख या इससे अधि क है तो आरटीजीएस का उपयोग कर सकते है। इसके लि ए कोई भी अधि कतम राशि सीमा नहीं है। बैंक के कार्य दिव सों में आरटीजीएस करने का समय सुबह 9 बजे से 4:30 बजे तक है और शनिव ार को 9 से 2 बजे तक का समय निर्धा रित है। हालांकि
बैंक की शाखाओं के अनुसार समय में फेरबदल हो सकता है। इन सभी सेवाओं का उपयोग शाखा में या इंटरनेट बैंकि ंग, मोबाइल बैंकि ंग जैसे माध्यमों से कर सकते हैं। उपरोक्त सारी सुविधाएं बैंक और ऑनलाइन दोनों जगह मौजूद हैं जबकि यूपीआई और आईएमपीएस का उपयोग ऑनलाइन ही कि या जासकता है।

Net banking करते वक़्त कौन सी चीजों का ध्यान रखें?

Net banking का इस्तेमाल कभी भी public places जैसे cyber cafe में न करें इससे आपके details leak होने के chances रहते हैं.
अपने password को change करते रहे ताकि आपके account के hack होने का डर न रहे. और अपना password कभी अपने date of birth, name, city name के ऊपर ना रखें बल्कि एक unique password रखें जिससे आपका account पूरी तरह से सुरक्षित रहे.
हमेसा अकेले में ही net banking का इस्तेमाल करिए और अपने password किसी भी दुसरे व्यक्ति के साथ share ना करें.
एक बात का ध्यान जरुर रखें की जिस device से आप net banking कर रहे हैं उस device में एक अच्छा anti-virus जरुर install कर लें ताकि virus और malware की वजह से आपका account का details hack ना हो.


Net banking करते वक़्त आपको कोई भी परेशानी हो या आपको किसी भी तरह का शक हो तो तुरंत अपने bank के branch में संपर्क करें.