सोमवार, 25 जुलाई 2016

रंग-बिरंगे रसगुल्ले

Advertisements


मेहमानों का मुंह मीठा करने के लिए स्वीट के रूप में रंग के गोले बनाइए। तैयार रसगुल्ले से यह मिठाई कम समय में बनाई जा सकती है।




सामग्री : 
  •  नारियल बूरा - 1 ½ कप
  •  छोटे रसगुल्ले - 10 
  • केसर - 10 रेशे, एक चम्मच दूध में घुले हुए 
  • केसर - 1 छोटा चम्मच, एक चम्मच पानी में घुला हुआ 
  • पिस्ते की कतरन - 100 ग्राम
  •  लाल गुलाब की पत्तियां - 200 ग्राम..
STEP 1. चार अलग-अलग बाउल में दो बड़े चम्मच नारियल का बूरा डालें। अब पहले वाले नारियल बूरे में पानी में घुला केसर डालें। दूसरे बाउल में दूध में घुला हुअा केसर मिलाएं। तीसरे बाउल में गुलाब की पत्तियों का रस डालें।

 STEP 2. चौथे बाउल के बूरे में पिस्ते की कतरन डालकर अच्छी तरह मिला लें। इस तरह नारियल का बूरा रंगीन हो जाएगा। अब रसगुल्ले को रंगीन नारियल बूरे से कवर करके सर्व करें।
Source- food.bhaskar

कोई टिप्पणी नहीं:
Write comments