शुक्रवार, 16 फ़रवरी 2018

Tips for save money - पैसे बचाने के कुछ तरीके !

Advertisements

पैसे की बचत करना उन कार्यो में से एक है जो कहना वास्तव मैं करने से बहुत आसान है जीवन में पैसा ही सबकुछ नहीं है, और पैसे के बिना भी कुछ नहीं है जीवन मैं सुख दुःख आते जाते रहते है, एक मिडिल परिवार के बुरे दिनों मैं पैसा ही है जो काम मैं आता है इसलिए पैसे बचाना बहुत जरुरी  है  आज हम आपको कुछ पैसे बचा
ने के तरीके बता रहे है .



हर महीने का बजट रखें 

हर महीने की शुरुवात मैं अपनी आय का बजट तैयार करे | आपको यह अंदाजा तो होगा ही कि महीने के अंत तक आपका किन चीजो में कितना खर्च होता है. इसलिए महीने का एक पूरा बजट तैयार करें. इसमें उन चीजो को शामिल करे जो आपके के लिए जरुरी है जैसे किराना,दूध,बिजली सब्जी आदि |  



खर्चो मैं कटौती करे 


पैसे बचाने का यह एक आसान तरीका है यदि आपको पैसे बचत करने मैं परेशानी हो रही है, तो अभी शुरू करे खर्चो मैं कटौती,आप अपने बजट से विलासिता को निकल दीजिये |


सस्ते आवास का पता करें
यदि आप किराये के मकान मैं रह रहे  हैं | तो आप को  अपने माकन मालिक से किराये के लिए भाव-ताव करना चाहिए | हो सकता हैं आप को मकान सस्ते मैं मिल जाये. नहीं तो आप कोई दूसरा मकना ढूंढ लीजिए जो आप  के बजट मैं हो.


नए कर्ज़ से बचें
यदि कर्ज़ लेना जरुरी हैं तो कोशिस करें कि खरीद कि लागत का अधिक  से अधिक  नगद भुगतान करें और  कम से काम कर्ज़ ले ताकि कम ब्याज देना पड़े और कर्ज़ जल्दी से ख़तम हो जाये |



जितनी जल्द हो बचत कि शुरुवात करें 

सबसे पहली बात यह है कि आप शुरू से ही बचत करना सीख लें. बचत करने का गुण आप जितनी जल्दी सीख लेंगे, उतनी ही जल्दी आप इसके लाभ भी हासिल करना शुरू कर देंगे. आपको अपनी सैलरी का  15 से 20 % हिस्सा जरूर बचाना चाहिए. 



कोई टिप्पणी नहीं:
Write comments