मंगलवार, 6 फ़रवरी 2018

VALENTINE DAY - वैलेंटाइन दिवस

Advertisements

VALENTINE DAY क्यों मनाया जाता है?






दुनिया के हर धड़कते दिल को आज के दिन यानि 14 फरवरी का बेसब्री से इंतजार रहता है। प्यार करने वाले इस दिन को अपने अपने ढंग से मनातें हैं। लेकिन क्या आपकों मालूम है कि आखिर क्यों मनाते है वैलेंटाइन डे और इस दिन का क्या महत्व हैं आज हम आपकों इसके बारे में बताने जा रहे है।


वेलेंटाइन डे संत वेलेंटाइन की याद में मनाया जाता है, ऐसा माना जाता है की  रोम में क्लाडियस (Claudius II ) नामक राजा का शासन था, उसने पूरे राज्य में ये आदेश जारी कर दिया की उसका कोई भी अधिकारी या सैनिक विवाह नहीं करेगा, उसने युवा पुरुषो के विवाह को गैर कानूनी घोषित कर दिया क्योकि उसका मानना था की अविवाहित पुरुष ज्यादा बेहतर सैनिक साबित हो सकता है, शादी करने से पुरुषो की बुद्धि और शक्ति कम हो जाती है, लेकिन वेलेंटाइन ने इस हुक्म को अन्याय पूर्ण बताया और इसका विरोध किया. उन्होंने कई अधिकारियो सैनिको और युवा प्रेमियों की शादी करवाना जारी रखा, वे लोगो को शादी करने के लिए प्रोत्साहित किया करते थे. जब राजा क्लाडियस को यह बात पता चली तो वे क्रोधित हो गए और वेलेंटाइन को 269 ईसवी की 14 फरवरी को फांसी पर चढ़वा दिया. उन्ही के सम्मान में ये दिन प्यार के नाम कर दिया गया.

कोई टिप्पणी नहीं:
Write comments