बुधवार, 27 अप्रैल 2016

हिंदी जोक्स

Advertisements

chalaak लड़का Aur बाबा


साधू:-
बच्चा, तुझे स्वर्ग मिलेगा,
लाओ कुछ दक्षिणा दे जाओ।

लड़का:-
ठीक है दक्षिणा में आपको मैंने दिल्ली दी।
आज से दिल्ली आपकी हुई।

साधू :-
दिल्ली क्या तुम्हारी है ?
जो मुझे दे रहे हो।

लड़का :-
तो स्वर्ग क्या तेरे बाप ने खरीद रखा है,
जो तू उधर के प्लाट यहाँ बांट रहा है।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

कानून अंधा होता है


एक पुलिसवाला रोड पर खड़ा था

एक आदमी आया और उससे बोला..
भैया जी, हम आपको रोड क्रॉस करवा दें…

पुलिस वाला बोला: तुम काहे करवाओगे भैया, हम खुद कर लेंगे..

आदमी बोला:
तुम कैसे करोगे, कानून तो अँधा होता है!
------------------------------------------------------------------------------------------------------------



“चैन से जीने के लिए चार रोटी और दो कपड़े काफ़ी हैं “।
“पर ,बेचैनी से जीने के लिए चार मोटर, दो बंगले और तीन प्लॉट भी कम हैं !!”

—–

“आदमी सुनता है मन भर..
सुनने के बाद प्रवचन देता है टन भर..”
और खुद ग्रहण नही करता कण भर ।।”
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

ट्रैफिक सिग्नल भिखारी



एक अमीर महिला ने ट्रैफिक सिग्नल पर अपनी कार रोकी..
और उसे एक भिखारी दिखा…

उसने भिखारी को गौर से देखा, और बोली:
“तुम्हारा चेहरा मुझे जाना-पहचाना लग रहा है,
क्या मैंने तुम्हें पहले भी कहीं देखा है…?”

भिखारी तत्काल बोला:
“मेमसाब, हम दोनों फेसबुक पर ‍फ्रेंड हैं

कोई टिप्पणी नहीं:
Write comments