सोमवार, 14 मार्च 2016

4 रुपए में बनेगा दो टाइम का खाना..

Advertisements

धनबाद(झारखंड).अब आप सिर्फ चार रुपए के खर्च में दो टाइम का खाना बना सकेंगे। झारखंड के धनबाद के कुछ स्टूडेंट्स की एक संस्था टोटल वेस्ट सोल्यूशन ने एक पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है, जिससे ये संभव हो पाएगा।मिलेगा महंगे LPG का बेहतर ऑप्शन...

- इंजीनियरिंग के आखिरी वर्ष के स्टूडेंट और कंपनी शुरू करनेवाले सौरभ कुमार ने बताया कि बायो गैस प्लांट स्थापित करने के लिए परिवारों को पहले 15 हजार रुपए खर्च करने होंगे।
- इस प्लांट की टेस्टिंग कर ली गई है। घरों से निकलनेवाले कचरे से इसे चलाया जाएगा।
- अभी फंडिंग की कमी के कारण बड़े पैमाने पर इस प्रोजेक्ट को लागू नहीं किया जा रहा है।
- धनबाद में इसकी सफलता के बाद पूरे शहर में बायो गैस प्लांट के जरिए खाना बनाने की सुविधा दी जाएगी।
आधा किलो LPG के बराबर मिलेगी ऊर्जा
- सौरभ ने बताया कि हमारे प्रोजेक्ट से जुड़नेवालों को हम हर दिन सिर्फ चार रुपए में छह किलोग्राम घरेलू कचरा उपलब्ध कराएंगे।
- लोग चाहें, तो अपने घर से निकलनेवाले कचरे का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
- इतने कचरे से हर दिन 1000 लीटर बायो गैस तैयार होगी।
- हालांकि इसकी कैलोरेसिक वैल्यू काफी कम होगी। इस वजह से हर दिन चार व्यक्तियों के लिए दो बार खाना पकाने में 1000 लीटर बायो गैस खत्म हो जाएगी।
- टोटल वेस्ट सोल्यूशन से खरीदे गए बायो गैस प्लांट के लिए कंपनी आजीवन मेंटनेंस की सुविधा देगी।
- 4 रुपए के कचरे से बननेवाली बायो गैस से आधा किलो एलपीजी के बराबर ऊर्जा मिलेगी।
- यानी हर दिन एक बर्नर वाले चूल्हे पर 3 घंटे तक खाना पकाया जा सकेगा।
नींबू और प्याज के छिलके हटाने होंगे
आम तौर पर हमारी रसोई से हर दिन औसतन दो किलो कचरा निकलता है। इस कचरे से बायो गैस बनाई जा सकती है। यह ध्यान रखना होगा कि इस कचरे में नींबू और प्याज के छिलके न हों। सौरभ कहते हैं कि उनके प्रोजेक्ट से जुड़नेवाले परिवारों को वे नियमित रूप से जरूरत के हिसाब से कचरा पहुंचा दिया करेंगे।
पूरी तरह इको फ्रेंडली है यह प्रोजेक्ट
टोटल वेस्ट सोल्यूशन का यह प्रोजेक्ट पूरी तरह इको फ्रेंडली है। इससे प्रदूषण नियंत्रण में भी मदद मिलेगी। सौरभ कहते हैं कि इस प्लांट को लगाने के बाद हर दिन कचरे के निष्पादन की चिंता खत्म हो जाएगी और उनके जरिए काफी कम खर्च में काम लायक ऊर्जा भी मिल जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:
Write comments