शनिवार, 5 मार्च 2016

नेल आर्ट Nail Art

Advertisements

ऐसे अप्‍लाइ करें यह नेल आर्ट



अगर आपको अपने नाखून पर हमेशा नेल पॉलिश लगाए रखना अच्‍छा लगता है, तो नेल आर्ट आपको जरुर ट्राई करनी चाहिये। साथ ही यह मौसम भी कुछ ऐसा है कि इसमें रंग-बिरंगे रंगो से खूब सारा एक्‍सपेरिमेंट किया जा सकता है। अगर आपको भी यह नेल आर्ट लगाना हो तो अपनाएं हमारे दिए हुए कुछ खास टिप्‍स-



सिंपल टिप्‍स नेल आर्ट पाने के-
 1. सबसे पहले अपने नाखून पर लगी पुरानी नेल पॉलिश को रुई और नेल पॉलिश रिमूवर से साफ कर लें। 
2. फाइलर की मदद से नाखून के क्‍यूटिकल्‍स को साफ करें। अक्‍सर होता ये है कि नेल पॉलिश लगाते वक्‍त वह इन क्‍येटिकल्‍स में जा कर फस जाती है और दाग छोड़ देती है। 
3. इसके बाद अपने हाथों को साबुन से धोएं। नाखूनों को भी साफ करें और पांच मिनट रुकें, जबतक नाखून पूरी तरह से सूख न जाए। 
4. अब न्‍यूड पिंक नेल पॉलिश लें और देखें की नेल पॉलिश थोड़ी सी ग्‍लिट्री हो। नेल पॉलिश को लगाने से पहले उसे शेक कर लें, जिससे आपको उसका सही रंग मिल सके। 
5. इस नेल पॉलिश की एक कोट अपने नाखूनों पर ऊपर से नीचे की ओर लगाएं। अगर शेड बहुत ही लाइट है तो एक कोट और लगा सकती हैं। अब नेल पॉलिश को अच्‍छी तरह से सूखने दें। 
6. अब एक डार्क ब्‍लू रंग की नेल पॉलिश लें। इस नेल आर्ट में नीले रंग को नाखून की टिप पर लगाया जाता है, यानी की सबसे आखिर और नीचे की ओर। 
7. ब्‍लू नेल पॉलिश को उसी शेप में लगाइये, जिस शेप में आपके नाखून कटे हुए हों। अगर नाखून चौकोर आकार में कटे हैं, तो ब्‍लू कलर को उसी तरह लगाइये। ध्‍यान रहे की पिंक वाली नेल पॉलिश पर ब्‍लू नेल पॉलिश न चढ़े, वरना दोनों मिल कर कुछ और ही रंग छोड़ने लगेंगे। 
8. जब नेल पॉलिश लगा लें तो उसे पांच मिनट तक अच्‍छे से सूखने के लिये छोड़ दें। अब लास्‍ट में एक गोल्‍डन नेल आर्ट डिजाइन ले कर अपने सीध्‍ो हाथ की रिंग फिंगर के नाखून में बड़ी ही सफाई से चिपका दें। लीजिये अब आपके नाखूनों पर नेल आर्ट बन गई। 

कोई टिप्पणी नहीं:
Write comments