बुधवार, 11 मई 2016

सांसद आदर्श ग्राम योजना | Sansad adarsh gram yojana in hindi

Advertisements

सांसद आदर्श ग्राम योजना | Sansad adarsh gram yojana in hindi


जयप्रकाश नारायण जी के जन्म दिवस (11-Oct-2014)पर प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने सांसद आदर्श ग्राम योजना की घोषणा की.इस योजना का एक मात्र लक्षय भारत मे गावों की स्थिति सुधारना है

जय प्रकाश नारायण जी ने एक महत्वपूर्ण बात बताई थी। मैं समझता हूं, आज के युग में ये बहुत ही हम लोगों के लिए प्रेरक है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र और राजनीति को अलग नहीं किया जा सकता। लोकतंत्र का स्वभाविक स्वभाव है, राजनीति का होना। ये आवश्यक है। लेकिन गंदी राजनीति के कारण हम परेशान हैं। गंदी राजनीति के कारण बदनामी हुई। पूरे राजनीतिक क्षेत्र की बदनामी हुई है। मुद्दा ये पार्टी, वो पार्टी नहीं है। एक विश्वास के माहौल को चोट पहुंची है। तो जय प्रकाश नारायण जी ने एक अच्छी बात बताई थी। उन्होंने कहा था कि राजनीति से मुक्ति, ये मार्ग नहीं है। मार्ग ये है, गंदी राजनीति की जगह उदार और अच्छी राजनीति इतनी तेजी से आए कि उसकी जगह ले ले।

इस योजना के अनुसार उस क्षेत्र के सांसद को अपने क्षेत्र से एक गाव का चयन करना है और उन्हे उस गाव को सन 2016 तक आदर्श गाव बनाना है उन्होंने कहा कि सांसद आदर्श योजना की तीन अनूठी विशेषताएं होनी चाहिएं। यह मांग पर आधारित हो, समाज द्वारा प्रेरित हो और इसमें जनता की भागीदारी होनी चाहिए।इसमे ध्यान रखने योग्य बात यह है कि यह गाव उस क्षेत्र के सांसद का स्वयं का गाव या उसका ससुराल नहीं होना चाहिए

योजना के उद्देश्य : - 
1. योजना का मुख्य लक्षय उस गाव का पूर्ण विकास है
2.विकसित हुये ग्राम को देखकर अन्य ग्रामो को विकास के लिए उत्साहित करना है

हमारे पूर्व राष्‍ट्रपति अब्‍दुल कलाम जी स्‍वयं उन गांवों का विजिट करने गए थे और उन्‍होंने बड़े विस्‍तार से अपनी बातों में उसका उल्‍लेख कई बार किया है। कहने का तात्‍पर्य यह है, कि आज हम जब आदर्श ग्राम योजना और वो भी सांसद के मार्गदर्शन में, सांसद के नेतृत्‍व में, सांसद के प्रयत्‍नों से, इसको हमें आगे बढ़ाना है। फिलहाल तो इस टर्म में Total 3 गांवों की कल्‍पना की है। 16 तक एक गांव का मॉडल खड़ा हो जाए, उसके अनुभव के आधार पर 19 तक दो और गांव हो जाए और आगे चलकर के फिर हर वर्ष एक गांव सांसद करे। करीब-करीब हम 800 सांसद है। अगर 19 के पहले हम तीन-तीन गांव करते हैं तो ढ़ाई हजार गांव तक पहुंच पाते हैं।
कुछ चीजे जो आदर्श ग्राम मे होनी चाहिये :- 
  • गाव मे अच्छा और पक्का ग्राम पंचायत भवन होना चाहिये
  • गाव के किसानो को पानी के अभाव मे खेती की इरीगेशन तकनीक से अवगत कराया जाए.
  • गाव मे एक स्कूल होना चाहिये
  • गाव मे गोबर गैस के लिए एक सार्वजनिक संयंत्र बनाया जाना चाहिये
  • अगर गाव मे कुछ गर्भवती महिलाए हो, उन्हे सम्पूर्ण आहार कुछ महीनो के लिए गाव के द्वारा दिया जाए, जिससे वे स्वस्थ बच्चे को जन्म दे


मैं मानता हूं, सांसद आदर्श ग्राम योजना एक रचनात्मक राजनीति का नया द्वार खोल रही है।

उस गांव में हमें वोट मिले या न मिले, उस गांव की कोई बिरादरी हमारा सहयोग करे या न करे, मेरी उस गांव के किसी नेता के साथ पटती हो या न पटती हो, इन सबसे परे होकर के, एक गांव के लिए.. एक गांव के लिए ये सारे बंधन, सब गांव के बाहर छोड़कर आ जाऊंगा। यहां तो गांव एक Community है, वो एक सामूहिक समाज है, एक रस समाज है, एकत्व की अनुभूति से काम करने वाला है और सपनों को पूर्ति करने के लिए मैं एक catalytic agent के रूप में, मैं एक Facilitator के रूप में, मैं उनका साथी बनकर के काम कर सकता हूं क्या।

Launched होने की तारीख 11 अक्टूबर 2014
किसके द्वारा लागू की गयी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी

आपको यह आर्टिक्ल कैसा लगा हमे कमेंट बॉक्स मे अवश्य लिखे.

कोई टिप्पणी नहीं:
Write comments