शुक्रवार, 27 मई 2016

Shiv Khera Quotes | शिव खेड़ा के अनमोल विचार

Advertisements

शिव खेड़ा के अनमोल विचार

शिव खेड़ा एक जाने माने प्रेरक वक्ता हैं  शिव खेड़ा का हर एक विचार आगे बढ़ने की सीख देता है हम शिव खेड़ा के कुछ प्रेरक विचार पढ़ेंगे और उनसे सीख लेंगे।



विजेता बोलते है की मुझे कुछ करना चाहिए जबकि हारने वाले बोलते है की कुछ होना चाहिए।

अगर हम हल का हिस्सा नहीं हैं, तो हम ही समस्या हैं

मोटिवेशन एक आग की तरह है – जिसे जलाए रखने के लिए इसमें लगातार फ्यूल (ईंधन) डालना पड़ता है| मोटिवेशन को बनाए रखने के लिए आपका ईंधन “स्वंय पर विश्वास” ही है|

जीतने वाले लाभ देखते हैं, हारने वाले दर्द|

जो भी उधार ले समय पर चुका दे इससे आपकी विश्वनीयता बढ़ती है। 

डिग्री का ना होना दरअसल फायेदेमंद है। अगर आप इंजीनियर या डाक्टर हैं तब आप एक ही काम कर सकते है, पर यदि आपके पास कोई डिग्री नहीं है, तो आप कुछ भी कर सकते हैं।

लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट में आपको हर दिन के मैनेजमेंट की जरुरत नहीं होती है।

आत्म-सम्मान और अहंकार का उल्टा सम्बन्ध है

विपरीत परस्थितियों में कुछ लोग टूट जाते हैं , तो कुछ लोग लोग रिकॉर्ड तोड़ते हैं।

आप कितना जानते हैं या आपके पास कितना पैसा है इससे किसी को फर्क नहीं पड़ता। फर्क पड़ता है कि आप लोगों का कितना ख्याल रखते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
Write comments