शनिवार, 21 मई 2016

Tips for Glowing Skin | ग्लोइंग स्किन टिप्स

Advertisements

ग्लोइंग स्किन टिप्स 

 सुंदर दिखना हर किसी की चाहत होती है।मगर सुंदरता इतनी आसानी से हासिल नहीं होती है। इसके लिए जरूरी नहीं है कि आप मंहगे उत्पाद का प्रयोग करें या ब्यूटी पार्लर का रुख करें।किसी भी लड़की कि त्‍वचा चमकदार बन सकती है पर अगर उस पर लगातार ध्‍यान दिया जाए तो।


  • अनार में एंटीऑक्‍सीडेंट पाया जाता है जो कि त्‍वचा में आई किसी भी प्राकार की चोट और खरोच को जल्‍दी भरने में मददगार होता है। इसको पीने से खून भी बढता है, इसलिये त्‍वचा को लाल दिखाने में यह सहायक होता है।

  • झुर्रियों करें दूर- 
एक चम्मच शहद में कुछ बूंदे नींबू के रस की मिलाकर चेहरे पर लगाने से चेहरे पर झुर्रियाँ नहीं पड़ती है।

  • पपीता, शहद और नींबू का कॉम्बो पैक
क्यों है खासः पपीता में पपेन नाम का एंजाइम होता है, जो प्राकृतिक तरीके से मृत त्‍वचा की परत को उतारता है। एंटी-बैक्टीरियल गुण से युक्त शहद त्‍वचा को मुलायम बनाता है। जबकि साइट्रिक एसिड युक्त नींबू त्‍वचा को चमकाने का काम करता है।

  • दूध और नींबू कच्चे दूध में थोड़ा नींबू का रस और नमक मिला कर घोल बनाएं। इस लेप को चेहरे पर लगाएं। इसे लगाने से त्वचा के छिद्र खुलते हैं और चेहरे की गंदगी साफ होती है। 
  • हल्दी, चंदन और दूध चंदन के पाउडर में थोड़ा हल्दी मिला लें। इस मिश्रण को दूध में घोल लें। लेप तैयार होने के बाद इसे चेहरे पर लगा लें। 5 मिनट के बाद चेहरा धो लें। चेहरे चमकने लगेगा। 
  • चंदन-बेसन का जादुई स्पर्श 
त्‍वचा को चमकाने के लिए हल्दी, चंदन पाउडर, बेसन और दूध का उबटन त्वचा पर लगाएं।
क्यों है खासः एंटी-ऑक्‍सीडेंट गुणों से भरपूर हल्‍दी और चंदन त्वचा में कसाव लाते हैं, जबकि बेसन मृत त्वचा को हटाकर त्वचा को प्रोटीन उपलब्‍ध करवाता है। दूध त्‍वचा की रंगत को निखारने का काम करता है और त्वचा को मुलायम बनाता है।

  • चमक रखे बरकरार - 
एक चम्मच गुलाबजल और एक चम्मच दूध के मिश्रण में दो तीन बूंद नींबू का रस मिलाकर इसे चेहरे पर लगाने से त्वचा की कोमलता व चमक बनी रहती है।

  • खूब सारा पानी पीजिये और अंदर से तरोताजा रहिये। इसेस शरीर से गंदगी बाहर निकलती है और बॉडी में नए सेल्‍स बनते हैं।
  • आपको हर दिन दो गिलास जूस अवश्‍य पीने चाहिये। इससे स्‍किन में पोषण पहुंचेगा और स्‍किन ग्‍लो करेगी।
  • तैलीय त्वचा से पाएं छुटकारा- 
एक चम्मच नींबू का रस में एक चम्मच गुलाब जल और पिसा हुआ पुदीना मिलाकर 1 घंटे रखें। फिर चेहरे पर लगाकर 20 मिनट बाद धो लें। इससे चेहरे का चिपचिपापन दूर हो जाएगा।

  • खीरे का जूस, गुलाब जल और ग्लिसरीन तेज धूप और सूर्य की पराबैंगनी किरण से त्वचा को जो नुकसान पहुंचता है उस पर खीरे का जूस, गुलाब जल और ग्लिसरीन का लेप काफी असरदार होता है। इस लेप को चेहरे पर 15 मिनट तक रहने दें। 15 मिनट के बाद चेहरा धो लें। चेहरा तरोताजा दिखाई देगा।
  • नींबू और बादाम का तेल
बादाम के तेल में नींबू का रस मिला कर चेहरे पर लगाने से मुंहासे, झाइयां और आंखों के नीचे के काले दाग खत्म होते हैं।

  • मुल्तानी मिट्टी, गुलाब और तुलसी के पत्ते का पाउडर
ग्लोइंग और हेल्दी स्किन के लिए चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी, गुलाब और नीम के पत्ते के पाउडर को पानी में मिला कर लेप बना लें। इस लेप को चेहरे पर लगा कर थोड़ी देर बाद सूखने पर धो लें।

  • टमाटर ग्लोइंग और हेल्दी स्किन के लिए टमाटर का जूस स्किन पर लगाएं। काफी फायदा पहुंचेगा। टमाटर में एंटी ऑक्सीडेंट तत्व होता है जो त्वचा में एजिंग के निशान नहीं आने देता है।

कोई टिप्पणी नहीं:
Write comments